एसबीआई पेण शाखा द्वारा पीपीई किट व जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण

Loading

ठाणे. पूरे देश के साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना महामारी को प्रकोप तेजी से फैल रहा है. इसको गंभीरता से लेते हुए स्टेट बैंक आफ इंडिया पेण शाखा के मार्फत पीपीई किट व सैनिटाइजर व मास्क समेत पेण उपजिला अस्पताल के डाक्टर, परिचारिका समेत पुलिस विभाग को 60 किट स्टेट बैंक आफ  इंडिया बैंक के अधिकारी वर्ग ने दिए. जिससे कोरोना योद्धाओं को ऊर्जा मिली है. लॉक डाउन का चौथा चरण 31 मई को समाप्त हो गया है.

दो चरणों में पेण तालुका में कोरोना बाधित रोगियों की तादात में बृद्धि होने से चिंता का वातावरण है.  तालुका के उपजिला अस्पताल में पुलिस, डॉक्टर, स्वच्छता कर्मचारी, परिचारिका तथा गरीब व निराधार 75 परिवारों को जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण स्टेट बैंक के  शाखा अधिकारी सहायक महाप्रबंधक आरबीओ पेण,  कुमार परीमल प्रेम, मुख्य प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह, अरुण कुमार, अनुप राय, कुलदीप कुमार, राजेश वाघेला, कुमारी प्रिया, स्नेहा नायडू, वर्षा अमित कुमार, दिनेश पांडे, प्रकाश तांबे, अमित कुमार की उपस्थिति में उपजिला अस्पताल में वितरित किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैंक अधिकारियों की मदद के लिए सामाजिक संस्था संकल्प चेरिटेबल ट्रस्ट के सभी  पदाधिकारियों ने योगदान किया.