Long-term exposure to air pollution increases the risk of death from corona: study

Loading

  • बुधवार को जिले में मिले एक हजार 795 नए 

ठाणे. ठाणे जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार पहुंच गया है. इनमें से 129034 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि अभी भी जिले में 18191 एक्टिव मरीज हैं. जिनका जिले के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. फिर भी जिस प्रकार जिले में कोरोना का फैलाव बढ़ रहा है वह प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. बहरहाल, बुधवार को जिले में 1795 नए कोरोना के केस सामने आये हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 26 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार जिले में कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख 51 हजार 236 और मृतकों की संख्या चार हजार 9 तक पहुंच गई है. 

ठाणे जिले के कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह की तरह बुधवार को भी 537 नए कोरोना के मरीज पाए गए हैं, जबकि एक दिन में 5 लोगों की मौत दर्ज की गई और इस प्रकार कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 36 हजार 668 और मृतकों की संख्या 744 तक पहुंच चुकी है. 

ठाणे महानगर पालिका की सीमा में 364 नए मरीज मिले हैं और 4 मरीजों की मौत के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 31 हजार 267 और मृतकों की संख्या 911 तक पहुंच चुकी है. नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 375 नए मरीज मिले हैं और चार मरीजों की मौत दर्जक की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 31 हजार 691 और मृतक मरीजों की संख्या 675 तक पहुंच चुकी है. 

मीरा भाईंदर महानगर पालिका क्षेत्र में बुधवार को 200 नए मरीज  मिले हैं और 6 मरीजों की मौत हुई है. यहां पर कुल मरीजों की संख्या 15 हजार 791 और मृतक मरीजों की संख्या 489 तक पहुंच चुकी है.

भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 35 नए मरीजों के साथ अब तक 4 हजार 584 कोरोना के संक्रमित मरीज मिल चुके है. इसी तरह उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में 58 मरीज और 4 मरीजों की मौत दर्ज की गई. इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या 8 हजार 408 और मृतक मरीजों की संख्या 259 तक पहुंच चुकी है. 

अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में 22 नए मरीज मिले और 1 मरीज की मौत के साथ कुल संख्या 5 हजार 608 और मृतक मरीजों की संख्या 210 तक पहुंच चुकी है. इसी तरह, बदलापूर नगर पालिका की सीमा में बुधवार को 86 नए मरीज मिले हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार 253 तक पहुंच गई है. 

ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में पिछले 5 दिनों की तुलना में बुधवार को कम मरीज जरूर मिले भी आंकड़ा 100 के पार ही नजर आया. यहां पर 118 नए मरीज मिले है और एक दिन में 2 लोगों की मौत दर्ज की है. यहां पर अब तक कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चपेट में 11 हजार 966 लोग आ चुके हैं और 353 मरीजों की मौत हो चुकी है.