DM नार्वेकर व शिवसेना सांसद ने लिया फसल नुकसान का जायजा

Loading

कल्याण. पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है और इसी दौरान हवाओं के साथ बारिश ने कहर बरपाया हैं. कल्याण के ग्रामीण भागों में बारिश के पानी से  खेती की फसल का भारी नुकसान हुआ है. मलंगगढ़ क्षेत्रों की मलंगवाडी, कुशीवली, आंबे, ढोके, खरड, मांगरूल, नेवाली पाडा के साथ शिरढोण, वाकलण, बाले, दहिसर मोरी आदि गांवों में धान की फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है.

किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा 

ठाणे जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर और कल्याण लोकसभा से शिवसेना सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने फसलों के नुकसान का निरीक्षण किया और किसानों को जल्द ही पंचनामा करके मुआवजा दिए जाने का भरोसा दिलाया. सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने कहा कि बारिश के कारण धान की फसल का नुकसान होने से किसान बेहद चिंतित हैं.

जल्द से जल्द खेत का पंचनामा करने का आदेश 

जल्द ही प्रशासन  द्वारा पंचनामा करके किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. चिंतित किसानों की दुर्दशा को जानने के बाद, जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने जल्द से जल्द खेत का पंचनामा करने का आदेश दिया. इस समय जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर, संबधित शासकीय अधिकारी, कल्याण जिलाप्रमुख गोपाल लांडगे, नेवाली सरपंच चैनु जाधव, महेश गायकवाड व भारी संख्या में गांवों के  किसान उपस्थित थे.