FILE- PHOTO
FILE- PHOTO

Loading

ठाणे. मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक आरोपी को ठाणे अपराध शाखा की यूनिट एक ने गिरफ्तार कर 200 ग्राम एमडी पाउडर बरामद किया है, जिसकी कीमत 3 लाख रुपए बताई गई है. 

ठाणे अपराध शाखा-1 के पुलिस हवलदार सुभाष मोरे को जानकारी मिली थी कि वायपास ढाबा के पास रशीद कंपाउंड मुंब्रा वायपास रोड, कौसा-मुंब्रा के पास एक व्यक्ति एमडी पाउडर बिक्री करने के लिए आने वाला है. जानकारी मिलते ही इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देकर सहायक पुलिस निरीक्षक अविराज कुराडे व उनकी टीम ने उक्त कार्रवाई की है. पुलिस टीम द्वारा मुंब्रा वायपास रोड पर घेराबंदी किये जाने पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया. पुलिस ने उसे कस्टडी में लेकर उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अर्शद अली रमजान अलीशाह उम्र (26) जो कि समद चाल, खानखा मदरसा के पास सैनिक नगर कौसा का रहने वाला है.

तलाशी के दौरान 3 लाख रुपए की एमडी व  इलेक्ट्रॉनिक वजन कांटा व नगदी सहित 3 लाख 5 हजार 220 रुपए का सामान बरामद किया है. जिसके बिरुद्ध मुंब्रा पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट कलम 8 (क), 22 (क) 29 के तहत 21 नवंबर को केस दर्ज कर गिरफ्तार कर किया गया. गिरफ्तार आरोपी को 25 नवंबर तक पुलिस हिरासत में रखा गया है. इस मामलें में और कितने लोग शामिल है. इसकी जांच पुलिस कर रही है. वरिष्ठों के मार्गदर्शन में अपराध शाखा-1 ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन ठाकरे, पुलिस निरीक्षक कृष्णा कोकणी, सहायक पुलिस निरीक्षक अविराज कुराडे, संदीप चव्हाण, प्रफुल्ल जाधव, पुलिस हवलदार आवुतालीब शेख, सुभाष मोरे, सुनील जाधव, संभाजी मोरे, सुनील माने, पुलिस निरीक्षक किशोर भामरे, राहुल पवार सहित आदि पथक टीम द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया.