मेट्रो के काम के चलते फूटी पाइप लाइन, हजारों लीटर पानी बर्बाद

Loading

शहर में कम दबाव में पानी आपूर्ति की संभावना 

ठाणे. ठाणे के माजीवाड़ा स्थित मरिया होटल के पास सत्यम फोर्ड के सामने मेट्रो प्रोजेक्ट का पायलिंग का काम करते समय जेसीबी का झटका लगने से 600 मिमी व्यास की पाइप लाइन फूट गई. जिसके कारण पानी रिसाव होने लगा और हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया.

घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मनपा पानी आपूर्ति विभाग अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पाइप की दुरुस्ती का काम शुरू कर दिया. इस दौरान किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन पाइप के मरम्मतीकरण के लिए समय लगेगा, जिससे पानी आपूर्ति की समस्या खड़ी हो गई है. मनपा जलापूर्ति विभाग का कहना है कि पानी पाइप लाइन की दुरस्ती का काम शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा. इस पाइप लाइन के फूटने के कारण शहर के वसंत विहार, सिद्धांचल, गावंड बाग़, शिवाई नहर, गांधीनगर आदि परिसरों में होने वाली जलापूर्ति पर असर पड़ा है.