पड़ोसियों की सतर्कता से दमकल कर्मचारियों ने बचाई आत्महत्या कर रहे युवक की जान

Loading

ठाणे. ठाणे के लुईस वाड़ी परिसर में एक 38 वर्षीय युवक की जान पड़ोसियों की सुचना पर तत्काल पहुंचकर दमकल कर्मियों ने बचा लिया. युवक को अपने कब्जे में लेकर वागले पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया था कि युवक आत्महत्या क्यों कर रहा था. बहरहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है. 

ठाणे के लुईस वाड़ी के गरोडिया अपार्टमेंट में एक बिल्ली पेड़ पर अटक गई थी. जिसे पड़ोसियों ने निकालने के लिए दमकल विभाग को बुलाया था. जब दमकल विभाग के कर्मचारी बिल्ली को निकाल रहे थे तो एक पडोसी ने आनंद सोसायटी के रूम नंबर 203 में किसी व्यक्ति द्वारा फांसी लगाने की सुचना भी दमकल कर्मियों को दी. 

इस सूचना के आधार पर बिना देरी किये दमकल विभाग के कर्मचारियों ने खिड़की की सहायता से फांसी लगाने वाले व्यक्ति के घर में पहुंचे तो देखा कि वह पंखे में बेल्ट की सहायता रहने वाले भूषण टिपनिस (38) वर्ष फंसी लगाने का प्रयास कर रहा था. जिसे तत्काल सुरक्षित बचाकर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने वागले पुलिस के हवाले कर दिया. वागले पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है.