एड. रमेश त्रिपाठी ने कोरोना योद्धाओं को बांटा मास्क, सैनेटाईजर

Loading

नवी मुंबई. कोरोना को हराने के लिए नवी मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट और सैल्यूट तिरंगा ने मदद का अभियान शुरू किया है. सैल्यूट तिरंगा के लीगल सेल के नेशनल प्रेसिडेंट एड.रमेश त्रिपाठी और उनकी टीम ने सानपाड़ा में कोरोना योद्धा बने महानगर पालिका के सफाई कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों और सानपाड़ा थाने के पुलिस कर्मियों को मास्क, सैनेटाईजर और आक्सीमीटर का वितरण किया.

एड. रमेश त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सैल्यूट तिरंगा और नवी मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट की ओर मास्क सैनेटाईजर बांटकर हम मदद का अभियान चला रहे हैं ताकि कोरोना से बचा सके. इस अवसर पर पदाधिकारी विनीत गुप्ता, वंदना त्रिपाठी, सीनियर पदाधिकारी पत्की आदि ने आम नागरिकों को भी मास्क बांटा और उन्हें कोविड 19 के बारे में जागरूक किया. पदाधिकारियों ने एड. रमेश त्रिपाठी के जनसेवा और कोरोना जागरूकता अभियान की भी सराहना की.