तीस दिनों में दो करोड़ की बिजली चोरी

Loading

ठाणे. गत नवंबर महीने में महावितरण के भांडुप परिमंडल अंतर्गत दो करोड़ की बिजली चोरी के मामले सामने आए। साथ ही 728 बिजली चोरों पर कार्रवाई की गई। इन बातों की जानकारी देते हुए महावितरण के भांडुप परिमंडल के मुख्य अभियंता सुरेश गणेशकर ने बताया कि बिजली चोरों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है।

भांडुप अंतर्गत ठाणे, वाशी व पेण मंडल के अधीक्षक अभियंता ठाणे अरविंद बुलबुले, अधीक्षक अभियंता वाशी राजाराम माने व अधीक्षक अभियंता पेण दीपक पाटिल के मार्गदर्शन में सभी कार्यकारी अभियंता, शाखा अभियंता के साथ ही लाईन स्टाफ बिजली चोरों पर विशेष रख रहे हैं। मुहिम के तहत भांडुप परिमंडल में 728 बिजली चोरों को पकड़ा गया। बिजली मीटर के साथ छेडछ़़ाड़ के मामले भी सामने आए।

इतना ही नहीं जिन उपभोक्ताओं के बिजली कम आ रहे हैं मीटर की जांच करने पर पता चलता है कि मीटर के साथ गड़बड़़़ी की गई। गणेशकर का कहना है कि बिजली उपभोक्ता भी अब काफी स्मार्ट हो गए हैं। स्मार्ट फोन का सहारा लेकर वे बिजली चोरी कर रहे हैं। उनका कहना है कि उपभोक्ता स्मार्ट फोन से मीटर चालू और बंद कर सकते हैं। ऐसे कई मामले समने आए हैं।