Entire Research magazine completes 11 years, announces online award

Loading

भिवंडी. एंटायर रिसर्च अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका ठाणे (Antire Research International) ने 11 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस खुशी में अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन पुरस्कार (International online award) की घोषणा 26 जनवरी को शाम 4 बजे अतिथियों की मौजूदगी में की जाएगी। कार्यक्रम में देश-विदेश से लगभग 50 विद्वान विभूतियां पुरस्कृत की जाएंगीं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ. मनोज दीक्षित (राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या), प्रोफेसर डॉ. वजीरा गुनासेना, जयवर्धनेपुरा विश्वविद्यालय (श्रीलंका), डॉ. मनमथ घरोटे, अंतरराष्ट्रीय योगी (लोनावला) एवं डॉ. विठ्ठल सिंह परिहार (संचालक, क्रीड़ा एवं शारीरिक शिक्षा) स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, नांदेड उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम का संचालन प्रखर विद्वान डॉ. सी.ए. सुभाष देसाई करेंगे। कार्यक्रम आयोजक डॉ. बलवंत सिंह ने बताया कि ज्ञानवर्धक कार्यक्रम से देश-विदेश के शोध छात्र एवं मार्गदर्शकों में परस्पर संबंध स्थापित होगा तथा भारत में शोध कार्य को नवीनता, गति एवं नई दिशा प्राप्त होगी।