दिवंगत पुलिसकर्मी के परिजनों की सहकर्मियों ने की आर्थिक मदद

  • 1 लाख 11 हजार रुपए का धनादेश परिवार के सुपुर्द

Loading

भिवंडी. भोईवाडा पुलिस स्टेशन में कार्यरत कोरोना महामारी से जान गवां बैठे पुलिस हवलदार के परिजनों को 1 लाख 11 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग सहकर्मियों द्वारा प्रदान किया गया. भोईरवाडा पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस हवलदार भगवान वांगड (48) अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए कोरोना  संक्रमित हुए थे.

उपचार के दरम्यान 15 सितम्बर को उनकी मृत्यु हो गयी. पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे सहित अन्य अधिकारियों से प्रेरणा प्राप्त कर मृतक पुलिस हवलदार वांगड के परिजनों की आर्थिक मदद करने के लिए कार्यरत पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों ने मिलकर 1 लाख 11 हजार रुपये की आर्थिक मदद भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदे, सहायक पुलिस आयुक्त गावित व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याण राव कर्पे के हाथों वांगड की धर्मपत्नी कविता भगवान वांगड को प्रदान की. पति के सहकर्मियों से आर्थिक सहयोग प्राप्त कर कविता की आंखें नम हो गयीं और आभार व्यक्त किया.

बतादें कि भोईवाडा पुलिस स्टेशन अंर्तगत 4 अधिकारी व 20 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 4 पुलिस अधिकारी 18 पुलिस कर्मी उपचार के दरम्यान ठीक हुए हैं. 1 पुलिस कर्मी का उपचार चल रहा है. कोरोना महामारी को मात देकर 4 पुलिस अधिकारी व 14 पुलिसकर्मी वापस अपने कर्तव्यपथ पर हाजिर हो चुके हैं.