जेएनपीटी सोसायटी में किराया बढ़ोत्तरी स्थगित

Loading

नवी मुंबई. जेएनपीटी बंदरगाह पर कर्मचारियों के लिए बनी सोसायटी में किराया बढ़ोत्तरी को लेकर रहिवासी नाराज हैं और विरोध कर रहे हैं. इस मामले में स्थानीय विधायक महेश बालदी एवं चेयरमैन उन्मेष शरद वाघ से हस्तक्षेप की अपील की गयी जिसके बाद जनेप प्रशासन ने किराया बढोत्तरी का फैसला रद्द कर दिया है.

कोरोना और लॉकडाउन के दौरान जहां हर तरफ आर्थिक मंदी है ऐसे दौर में जेएनपीटी बंदर प्रशासन ने अपने रहिवासी कालोनियों का किराया बढ़ा दिया. जुलाई महीने में किराया वृद्धि का यह निर्णय लिया गया था जिसके खिलाफ आवाज उठाते हुए रहिवासियों ने हस्तक्षेप की मांग की. इस पर विधायक महेश बालदी ने केन्द्रीय मंत्री एवं जनेप के चेयरमैन संजय सेठी से चर्चा की जिसके बाद किराया वृद्धि को स्थगित कर दिया गया. इस फैसले पर कालोनियों के रहिवासियों ने जनेप प्रशासन और विधायक के प्रति आभार जताया.