मौत के कारण का लगाओ पता, अधिकारियों को कमिश्नर ने दिया निर्देश

Loading

नवी मुंबई. कोरोना की रोकथाम करने के लिए विभाग स्तर पर किस तरह से काम किया जा रहा है. इसके लिए मनपा कमिश्नर के द्वारा मनपा के विभाग कार्यालयों में समीक्षा बैठक की जा रही है. इसी कड़ी में मनपा कमिश्नर ने बेलापुर विभाग में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को विभाग में किस वजह से मरीजों की मौत हो रही है. इसके कारण का पता लगाने का निर्देश दिया.    

  मनपा के बेलापुर विभाग में आयोजित समीक्षा बैठक में मनपा कमिश्नर अभिजीत बांगर ने सर्दी, बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ होने की बात बताने वाले सभी लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट करने का निर्देश मनपा के स्वास्थ्य विभाग को दिया. इस समीक्षा बैठक में मनपा के बेलापुर विभाग के अधिकारी, सागरी एनआरआई और सीबीडी पुलिस स्टेशन के अधिकारी, मनपा के स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी, मनपा की अतिरिक्त कमिश्नर सुजाता ढोले, उपायुक्त दादासाहेब चाबुक्सवार आदि उपस्थित थे.