तलोजा में केमिकल कंपनी में आग, फायरमैन की मौत

Loading

नवीमुंबई. शुक्रवार की देर रात में तलोजा एमआईडीसी में एक केमिकल कंपनी में भीषण आग लगी, जिसे बुझाने के दौरान विषैली गैस की चपेट में आने से एक फायरमैन की मौत हुई. वहीं 3 फायरमैन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इन तीनों को खतरे से बाहर बताया गया है. तलोजा पुलिस स्टेशन में इस मामले को दर्ज किया गया है.

तलोजा एमआईडीसी अग्निशमन दल के अधिकारी दीपक गुरूगड़े से मिली जानकारी के अनुसार तलोजा एमआईडीसी में स्थित मोदी केमिकल नामक कंपनी में शुक्रवार की रात 12 बजे के दौरान अचानक भीषण आग लगी, जिसे बुझाने के लिए सिडको, अंबरनाथ व तलोजा एमआईडीसी की 10 गाडियां मौके पर पहुंची थी. इस आग को बुझाने के दौरान अंबरनाथ की दमकल की गाड़ी के साथ आए देशमुख नामक फायरमैन की विषैली गैस की वजह से मौत हुई. इस आग में कंपनी जलकर खाक हो गई. यह आग किस वजह से लगी इसके बारे में छानबीन जारी है.