Fire in hospital's medical shop, 4 corona patients shifted

Loading

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे वेस्ट (Thane West) में वाघबिल  इलाके के दीया मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल (Hospital) की मेडिकल शॉप में मंगलवार रात अचानक आग लग गई। इस घटना के समय अस्पताल में चार कोरोना (Corona) पेशंट मौजूद थे। एहतियातन अस्पताल के आईसीयू वार्ड (ICU Ward) में भर्ती कोरोना संक्रमित चार मरीजों को दूसरे  मौके पर पहुचें दमकल विभाग और रीजिनल डिसास्टर मैनेजमेंट सेल ने भांडुप के एक दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया। इस बीच वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। ठाणे नगर निगम ने यह जानकारी दी है।

जानकारी के मुताबिक, आग करीब 11 बजे के आसपास की दवा की दुकाम में लगी थी। अधिकारीयों को कॉल कर आग लगने की घटना की जानकारी दी गई थी जिसमें बतया गया था की तीसरी मंजिल पर मेडिकल शॉप में आग लगी है। आग से धुआं होने के कारण मरीज़ों को दिक्कत हो सकती थी इसलिए मरीज़ों को अस्पताल से निकाल कर शिफ्ट कराया गया। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।  आग लगने की वजह की फिलहाल जांच की जा रही है।