Five arrested for illegal sand mining in Thane

Loading

ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक छोटी नदी से अवैध तरीके से रेत निकालने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और राजस्व अधिकारियों के एक दल ने शनिवार रात यहां काशेली इलाके में छोटी नदी के पास खनन वाली जगह पर छापे मारे और नदी से कथित तौर पर अवैध रूप से रेत निकाल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि तीन अन्य आरोपी पानी में तैरकर वहां से फरार हो गए। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 379, 439 और 34 तथा महाराष्ट्र भूमि राजस्व संहिता, 1966 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापेमारी करने वाली टीम ने रेत के अवैध खनन में इस्तेमाल हो रही सात नौकाओं (माल लादने वाली नौका) और इतने ही सक्शन पंप नष्ट कर दिए। अधिकारी ने बताया कि नौकाओं और सक्शन पंप के मालिकों समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।