Corona Updates: Britain's army chief Corona positive, country's defense minister and top officer isolated himself

  • मंगलवार को सामने आए 898 केस, 35 की 24 घन्टे में मौत

Loading

ठाणे. जिले में पहली बार कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी देखी जा रही है, जो कि प्रशासन के साथ-साथ जिला वासियों के लिए राहत की बात मानी जा रही है. बहरहाल मंगलवार को जिले में 898 नए कोरोना के मरीज मिले हैं, जबकि पिछले 24 घन्टे में 35 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या दो लाख दो हजार 633 हो गई है. जबकि इस बीमारी से अब तक पाच हजार 135 लोगों की जान जा चुकी हैं. 

मंगलवार को ठाणे महानगर पालिका की सीमा में एक बार फिर सर्वाधिक 213 नए मरीज मिले हैं, जबकि एक दिन में दो लोगों की मौत दर्ज की गईं हैं. इस तरह ठाणे मनपा में कुल संक्रमितों की संख्या 44 हजार 306 हो गई है और मृतकों के आंकड़ा 1112 तक पहुंच गया है.

इसी तरह कल्याण-डोंबिवली शहर में 167 नए मरीज सामने आए है और छह लोगों की मौत के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 48 हजार 274 और मृतकों का आंकड़ा 969 हो गया हैं. नवी मुंबई मनपा क्षेत्र में 209 नए कोरोना के मरीज मिले औऱ 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर अब तक इस बीमारी से कुल 861 लोगों की जान जा चुकी है और 42 हजार 626 लोग इससे संक्रमित हो चुके है. मीरा भाईंदर मनपा क्षेत्र सिर्फ 111 मरीज नए मरीजी मिले तो 5 मरीजों की मौत के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 21 हजार 508 और मृत मरीजों की संख्या 682 तक पहुंव चुकी हैं.  

उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में 42 नए मरीज मिले और दो मरीजों की मौत दर्ज की गई हैं. यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हजार 933 और मृतकों की संख्या 327 हो चुकी है.  भिवंडी शहर में मंगलवार को 32 बाधितों के साथ कुल बाधित मरीजों की संख्या 5706 और एक मरीज की मौत के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 329 तक पहुंच गई हैं.  

नगर पालिका क्षेत्र में संक्रमितों में आई कमी

जिले के नगर पालिका क्षेत्र में भी संक्रमितों की संख्या में कमी आई हैं. अंबरनाथ में 30 नए मरीज मिले हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 7 हजार 049 और मृतकों की संख्या 259 हो गई है. इसी तरह बदलापुर में 29 नए मरीज मिले और तीन लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 96 और संक्रमितों की संख्या 7 हजार 017 तक पहुंच गई है. 

ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक 10 मरीजों के मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 500 

ठाणे जिला परिषद के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों की वृद्धि देखी गई है. मंगलकर को यहां पर 65 नए मरीजों के साथ पिछले 24 घन्टे में सर्वाधिक 10 मरीजों की मौत दर्ज की गई हैं. यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हजार 214 हो चुका है और मृतकों के आंकड़ा 500 तक पहुंच गया है.