देशी प्याज की आवक बढ़ने के बावजूद थोक में विदेशी प्याज के दाम बढ़े

Loading

नवी मुंबई. वाशी स्थित एपीएमसी की आलू-प्याज की थोक मंडी में देशी प्याज की आवक बढ़ गई है. इसके बावजूद थोक में विदेशी प्याज के दाम में वृद्धि होने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है.जबकि देशी प्याज की कीमत स्थिर है.  वाशी स्थित आलू-प्याज की मंडी में शनिवार को देशी व विदेशी प्याज की 16 हजार 460 बोरी आई.

इस मंडी में विगत 15 दिनों से तुर्की का प्याज 40 से 45, ईरान 30 से 40 व इजिप्ट का प्याज 28 से 35 रुपए किलो बिक रहा था. वहीं विदेश से आया बदलाजोड नामक प्याज को थोक में 20 रुपए किलो का दाम मिल रहा था. लेकिन शनिवार को इनकी कीमतों में अचानक वृद्धि हुई.शनिवार को तुर्की का प्याज 45 से 48,ईरान का 40 से 45 व इजिप्ट की प्याज को 32 से 38 रुपए किलो का दाम मिला.वहीं ईरान व इजिप्ट की बदलाजोड प्याज को 25 रुपए किलो बेचा गया.

देशी प्याज 10 से 55 रुपए किलो

शनिवार को वाशी स्थित आलू-प्याज की मंडी में देशी प्याज को 10 से 55 रुपए किलो का दाम मिला.शनिवार को महाराष्ट्र की वीआईपी दर्जे की प्याज को 50 से 55 रुपए किलो का दाम मिला. वहीं 1 नंबर की प्याज 45 से 49 रुपए,2 नंबर 40 से 44 रुपए, 3 नंबर 35 से 39 रुपए,4 नंबर 30 से 34 रुपए व 5 नंबर की प्याज को 25 से 29 रुपए किलो बेचा गया.जबकि एमपी से आई नई प्याज को न्यूनतम 10 रुपए किलो का दाम मिला.