उल्हासनगर का स्थापना दिवस मनाया गया

Loading

उल्हासनगर. उल्हासनगर शहर के लिए 8 अगस्त का दिन गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक दिवस होता है. शनिवार को शहर में उल्हासनगर का 71वां स्थापना दिवस मनाया गया. उल्हासनगर वासी इस दिन को पिछले कई सालों से धूमधाम से मनाते है, लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण हर साल की तरह इस वर्ष बड़े आयोजन नहीं हुए. तत्कालीन गवर्नर जनरल ऑफ इंडिया सी राजगोपालाचारी के शुभ हाथों  8 अगस्त 1949 को स्थापना दिन की शिलालेख रखी गई थी. महाराष्ट्र राज्य का उल्हासनगर एक ऐसा पहला शहर है जिसका अपना स्थापना दिन है और शहरवासी इस दिन के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन करते रहे है. उल्हासनगर का स्थापना शिलालेख स्थल मनपा मुख्यालय के पीछे स्थित स्विमिंग पुल अर्थात विराट अंबे स्पोर्ट्स क्लब में है. शिलालेख स्थल पर आकर शहरवासी आस्था व श्रद्धा से पुष्प चढ़ाते है. 

मनपा के उपमहापौर भगवान भालेराव, विधायक  कुमार आयलानी, मनपा के सभागृह नेता और शहर शिवसेना प्रमुख राजेंद्र चौधरी,  स्थायी समिति के  सभापति राजेश वधारिया, उल्हासनगर मनपा के जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाणे,  भाजपा के शहर अध्यक्ष जमनु पुरसवानी,  सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के महेश सुखरामानी,  रोटरी क्लब ऑफ सपना गार्डन की टीम, उल्हासनगर मनसे की तरफ से सचिन कदम, सुभाष हटकर, शालिग्राम सोनवणे, प्रदीप गोडसे आदि मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा मालवणी गाराणा (अरदास) किया और भगवान श्रीगणेशजी को नारियल से अभिवादन किया गया ताकि शहर में कोरोना का प्रकोप मिट जाए और शहरवासियों को इस असाध्य बीमारी से दूर रखकर शहर का भला हो इस तरह प्रार्थना की गई. 

 शिलालेख स्थल पर  पुष्पांजलि अर्पित 

शहर के समाजसेवी  ठाकुर चांदवानी ने  उल्हासनगर के स्थापना दिवस के लिए  नासिक से एक केक बनवा कर मंगवाया. की उपस्थिति में काटा. पत्रकार दादा नानक मंगलानी, युवा समाजसेवीका अनुष्का शर्मा आदि गणमान्यों की उपस्थिति में  सुबह 11.30 बजे उल्हासनगर स्थापना शिलालेख स्थल पर  पुष्पांजलि अर्पित करके और केक काटकर मनाया गया. विराट अम्बे स्पोर्ट्स क्लब प्रबंधन ने इस आयोजन को सफल बनाने में अच्छा योगदान दिया.

इन लोगों ने दी शहर के स्थापना दिन पर बधाई

इसी तरह टीओके के प्रमुख ओमी कालानी, साईं पार्टी के प्रमुख पूर्व उप महापौर जीवन इदनानी, उघोगपति और समाजसेवी महेश अग्रवाल,  युटीए के अध्यक्ष उघोगपति सुमित चक्रवर्ती, उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी, नगरसेवक मनोज लासी, प्रदीप रामचंदानी, राजेंद्र सिंग भुल्लर, भाजपा नेता प्रकाश माखीजा, भाजपा नेता संजय सिंह उर्फ चाचा, अजितसिंह लबाना, एनसीपी के गुटनेता भरत गंगोत्री, उघोगपति प्रवीण किशनानी, कांग्रेस के प्रदेश सचिव डॉ. जयराम लुल्ला, मनोहर (मन्नू) रामचंदानी, सुनील पिंपले, युटीए के कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी, रिजवान खान, जुबेर खान, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राधाचरन करौतिया, टीओके के कमलेश निकम आदि ने शहर के स्थापना दिन की सभी शहरवासियों को बधाई दी है.