Fraud
Representational Pic

  • 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Loading

ठाणे. कम समय में पैसा कमाकर धनवान बनने के चक्कर में लोग खून पसीने से कमाई हुई पूंजी गवां बैठते हैं. इस तरह का एक मामला ठाणे के उपनगर मुंब्रा में सामने आया है. मुनाफा कमाने का लालच देकर 55 लाख 7 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में अशोक  शर्मा, मोहन शर्मा, मनोज कुमार, रजत सिंह व विजय शर्मा समेत 5 लोगों के खिलाफ मुंब्रा पुलिस थाने में धोखाधड़ी का गुनाह दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार इन लोगों ने डोरोटायजर्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी कम्पनी खोलकर कन्ची पिक्सल नाम से टीबी पर विज्ञापन निकाल कर उसकी फ्रेंचायजी देकर भरपूर मुनाफा का लालच दिया. मुंब्रा के  गुलमोहर अपार्टमेन्ट में रहने वाले मसाला व्यापारी से पिछले साढ़े 8 महीने की अवधि के दौरान अहमदाबाद व मुंब्रा में रकम लेकर धोखाधड़ी की गई है. खुद के साथ ठगी होने का एहसास होने पर व्यापारी द्वारा इसकी शिकायत मुंब्रा थाने में कराई गई है. जिसके अंतर्गत  उक्त पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का गुनाह दाखल किया गया है. बरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर कड के दिशानिर्देश पर उपनिरीक्षक एसपी गलवे इस मामले की गहन छानबीन कर रहे हैं.