antigen test for employees who are not yet vaccinated, Maharashtra government has given permission
File

Loading

ठाणे. भाजपा नगरसेविका नम्रता जयेंद्र कोली की तरफ से ठाणे के छत्रपति शिवजी महाराज मैदान में सोमवार 3 से 5 अगस्त तक 3 दिवसीय मुफ्त कोविड टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया है. 

  गौरतलब है कि वर्तमान समय में ठाणे शहर का मध्य स्थान जांभली नाका, टेंभी नाका, खारकर अली और स्टेशन रोड परिसर में कोरोना के सर्वाधिक संक्रमित मरीज मिल रहे है. जिसे ध्यान में रखते मनपा प्रशासन की सहयोग से स्थानीय नगरसेविका नम्रता जयेन्द्र कोली के नेतृत्व में यहां पर शिविर का आयोजन किया गया है. नर्मता कोली ने यहां के स्थानीय रहिवासियों से अपील की है कि जिन्हे सर्दी, जुखाम, खांसी और बुखार आदि की शिकायतें है वे ठाणे के जांभली नाका स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक आकर एंटीजन टेस्ट के माध्यम से जांच करावा सकते है. साथ ही नागरिक इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए 8108243364 पर संपर्क कर सकतें है. यह टेस्ट मुफ्त रखा गया है.