भिवंडी में सैकड़ों नागरिकों की हुई मुफ्त स्वास्थ्य जांच

Loading

भिवंडी. भाजपा भिवंडी शहर महिला मोर्चा की तरफ से आयोजित किये गए आरोग्य शिविर में सैकड़ों महिलाओं की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गई. श्रीरंग नगर में आयोजित मुफ्त जांच स्वास्थ्य शिविर में भारी संख्या में महिलाओं ने एकत्रित होकर स्वास्थ्य जांच का लाभ, औषधि एवं कुशल डॉक्टरों से उचित परामर्श लिया. उक्त मौके पर भिवंडी लोकसभा सांसद कपिल पाटिल, विधायक महेश चौगुले, वरिष्ठ नगरसेवक एवं शहर भाजपा उपाध्यक्ष सुमित पाटिल, वासु नाडार, महिला मोर्चा शहराध्यक्षा ममता परमाणी सहित भारी संख्या में महिला मोर्चा पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थी.

गौरतलब हो कि भाजपा महिला मोर्चा द्वारा पद्मानगर स्थित श्रीरंग नगर में महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के मद्देनजर मुफ्त शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन भिवंडी लोकसभा सांसद कपिल पाटिल द्वारा किया. मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ करीब 300 से अधिक क्षेत्रीय महिलाओं  द्वारा उठाया गया. उक्त मौके पर सांसद कपिल पाटिल ने महाविकास आघाडी सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर तंज कसते हुए कहा कि सरकार गरीब महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर बेहद लापरवाह है. कोरोना संकटकाल में जरूरी उपचार न मिलने से गरीब महिलाओं की स्वास्थ्य्य सुरक्षा खतरे में पड़ गई है. सरकार को गरीब महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है.