फ्री मेडिकल चेकअप शिविर

  • फ्री मेडिकल चेकअप का 300 लोगों ने उठाया लाभ

Loading

भिवंडी. कामतघर क्षेत्र स्थित गणेश नगर रहिवासी एरिया में भिवंडी मनपा, धर्मराजा ग्रुप, सक्षम फाउंडेशन, स्टापी दोस्ती प्रकल्प का संयुक्त फ्री मेडिकल चेकअप शिविर का आयोजन भाजपा वरिष्ठ नगरसेवक नीलेश चौधरी की अगुवाई में किया गया. फ्री मेडिकल कैम्प का लाभ करीब 300 जरूरतमंद मरीजों नें उठाया और मुफ्त दवाएं प्राप्त की. उक्त मौके पर फ्री मेडिकल शिविर में भाजपा वरिष्ठ नगरसेवक नीलेश चौधरी, दीपाली दिनेश पाटिल, समाजसेवी नितेश एंकर, दिनेश पाटिल, महेश जगताप, यतिन पाटिल, डाक्टर चेन्ना, नन्दलाल तिवारी, श्रीनाथ शुक्ला सहित भारी तादाद में क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित थे.

गौरतलब हो कि कामतघर क्षेत्र स्थित गणेश नगर रहिवासी क्षेत्र बाबू सर्विस सेंटर के पास भिवंडी मनपा, धर्मराजा ग्रुप,सक्षम फाउंडेशन, स्टापी दोस्ती प्रकल्प के संयुक्त तत्वाधान में फ्री मेडिकल चेकअप और दवा वितरण सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक आयोजित कर लोगों को फ्री उपचार सुविधाएं, दवाएं प्रदान की गई. भाजपा वरिष्ठ नगरसेवक नीलेश चौधरी की अगुवाई में आयोजित फ्री मेडिकल शिविर में कुशल डॉक्टरों की टीम द्वारा करीब 300 लोगों का मुफ्त हेल्थ चेकअप, सुगर, डायबिटीज, ब्लड,एक्सरे, ब्लड प्रेशर, बुखार, खांसी, मलेरिया, टायफाइड, अस्थमा, एचआईबी आदि बीमारियों की कुशल डॉक्टरों द्वारा जांच कर आवश्यक दवाएं प्रदान की गईं. वैश्विक महामारी कोरोना काल में भाजपा वरिष्ठ नगरसेवक नीलेश चौधरी व धर्मराजा ग्रुप द्वारा किये जा रहे जनहित कार्यों की सराहना क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही है.