कोविड अस्पताल व मनपा शाला में सेंटर निर्माण को लेकर मचा घमासान

Loading

मनपा प्रशासन पर लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप

भिवंडी. कामतघर क्षेत्र स्थित भाग्यनगर में रहिवासी इमारत में स्थित श्रीवन्हाल देवी अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल नामित किए जाने को लेकर घमासान मच गया है. क्षेत्रीय पार्षद श्याम अग्रवाल व आरपीआई जिलाध्यक्ष महेंद्र गायकवाड ने मनपा प्रशासन पर इमारत में रह रहे सैकड़ों लोगों की जान को खतरे में डालने का आरोप लगाते हुए रहिवासियों की जीवन सुरक्षा हेतु श्रीवन्हाल देवी अस्पताल को दी गई कोविड अस्पताल की मंजूरी तत्काल रद्द किए जाने सहित रहिवासी क्षेत्र में स्थित मनपा शाला क्रमांक 75 में कोविड सेंटर न निर्मित किये जाने की मांग की है.

 गौरतलब हो कि भिवंडी मनपा नवनियुक्त आईएएस आयुक्त डा. पंकज आसिया को दिए शिकायती पत्र में क्षेत्रीय पार्षद श्याम अग्रवाल ने गंभीर आरोप लगाया है कि भिवंडी मनपा तत्कालीन आयुक्त प्रवीण आष्टीकर एवं प्रभारी वैद्यकीय अधिकारी डा. जयवंत धुले द्वारा लेनदेन कर रहिवासी इमारत में स्थित श्रीवन्हाल देवी अस्पताल को 15 बेड का कोविड अस्पताल बनाए जाने की मंजूरी दी गई है. क्षेत्रीय पार्षद श्याम अग्रवाल का आरोप है कि श्रीवन्हाल देवी अस्पताल 4 मंजिला अवैध इमारत की पहली मंजिल पर चल रहा है. रहिवासी इमारत के 3 मंजिलों पर करीब 3 दर्जन परिवार रहते हैं जिनके जीवन पर 24 घण्टे महामारी का खतरा मंडरा रहा है.

रहिवासी इमारत में रहने वाले लोगों की नींद हराम हो गई है. श्रीवन्हाल देवी कोविड अस्पताल में कोरोना मरीज भर्ती हो रहे हैं और समुचित उपचार न होने से मौत हो रही है. श्रीवन्हाल देवी कोविड अस्पताल में कुशल डाक्टर, नर्स व आक्सीजन बेड, वेंटीलेटर जैसी जरूरी मेडिकल संबंधी सुविधा के अभाव होने के बावजूद अस्पताल व्यवस्थापकों ने मनपा वैद्यकीय अधिकारी से मिलीभगत कर कोविड अस्पताल की मंजूरी ले ली. अस्पताल में कई कोविड मरीजों की समुचित उपचार के अभाव में असमय मौत हो चुकी है. कोरोना मरीजों की मौत के उपरांत भी अस्पताल व्यवस्थापक बगैर पैसा लिए शव नहीं देते हैं. मनपा पार्षद अग्रवाल ने नवनियुक्त मनपा आईएएस आयुक्त डा. पंकज आसिया को लिखित शिकायत पत्र देकर वन्हाल देवी कोविड अस्पताल की मंजूरी तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जाने व प्रभारी वैद्यकीय अधिकारी जयवंत धुले की कार्यप्रणाली की तहकीकात कराए जाने की मांग की है. 

मनपा शाला क्रमांक में कोविड सेंटर का जोरदार विरोध

क्षेत्रीय मनपा पार्षद श्याम अग्रवाल, आरपीआई जिलाध्यक्ष महेंद्र गायकवाड़, आरपीआई नेता पिंटैया पाइकराव सहित तमाम क्षेत्रीय रहिवासियों नें एकजुट होकर मनपा शाला क्रमांक 75 में कोविड सेंटर निर्माण का विरोध किया है. पार्षद श्याम अग्रवाल, आरपीआई जिलाध्यक्ष महेंद्र गायकवाड़ का कहना है कि भाग्यनगर स्थित मनपा शाला के आसपास हजारों गरीबों के आशियाने हैं. मनपा प्रशासन को जीवन सुरक्षा की दृष्टि से रहिवासी बस्तियों के अंदर कोविड सेंटर का  निर्माण कदापि नहीं करना चाहिए.