ganesh-naik

Loading

  • मनपा कमिश्नर से मांगा कार्रवाई का ब्यौरा

नवी मुंबई. भाजपा विधायक गणेश नाईक ने मंगलवार को एक बार फिर मनपा कमिश्नर अभिजीत बांगर से मुलाकात की और कोरोना उपचार और लॉकडाउन की स्थितियों पर चर्चा करते हुए अपनी पिछली मांगों पर कार्रवाई का ब्यौरा मांगा. उन्होंने कहा कि हमने कोरोना मरीजों के लिए वेंटिलेटर, आक्सीजन बेड और रेमडेसीवीर औषधियों की उपलब्धता समेत 39 मांगें रखी थी, उनमें से 21 मांगें पूरी हो चुकी हैं. लोकनेता गणेश नाईक ने कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच बेतहासा बिजली बिल भेजने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जनता मुसीबत में है इसलिए हमने सरकार से बिजली बिल माफ करने और कोरोना का मुफ्त उपचार करने की मांग की है.

गौरतलब है कि भाजपा विधायक गणेश नाईक की मनपा कमिश्नर से यह 7वीं मुलाकात है. पूर्व मंत्री ने कहा कि सिर्फ नवी मुंबईकरों के हित में उन्हें सुविधा दिलाने के लिए ही लगातार प्रशासन को जगाने में जुटे हैं. उनके साथ पूर्व विधायक संदीप नाईक, पूर्व मेयर सुधाकर सोनावणे, दशरथ भगत, डॉ.जयाजी नाथ, रविन्द्र इथापे, समेत कई पदाधिकारी भी मौजूद थे.