बेटियों को शिक्षा के साथ आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दे सरकार

Loading

कल्याण. कल्याण के पिसवली में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया. ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ मुहिम के अंतर्गत रविवार को पिसवली गांव में एकात्मिक बाल विकास सेवा योजना की तरफ से बेटियों के जन्म का स्वागत किया गया इतना ही नहीं बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को मिठाई, बेबी किट, मच्छरदानी और अन्य सामग्री बांटी गई.

इस अवसर पर साईं होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड नित्यानंद हॉस्पिटल के कम्युनिटी मेडिसिन प्रमुख डॉक्टर जयप्रकाश शुक्ला उपस्थित थे. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी माताओं का मनोबल बढ़ाया अपने लघु भाषण में माताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली का निर्भया कांड नहीं चाहिए. हमें उत्तर प्रदेश का हाथरस कांड नहीं चाहिए. हमें देश में कैंडल मार्च नहीं चाहिए, हमें आज शिक्षा के अलावा बेटियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने की आवश्यकता है. सरकार को बेटियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रमुख रूप से प्रकल्प अधिकारी उषा लांडगे, सूर्यवंशी मदमौर प्रभाग के अन्य आंगनवाड़ी सेविकाओं ने अथक परिश्रम किया.