hapus

    Loading

    नवी मुंबई. वाशी (Vashi) स्थित एपीएमसी (APMC) की फल मंडी में हापुस आम (Hapus Mango) की बंपर आवक हुई। मंडी में 30 हजार पेटी हापुस आम की आवक हुई। जिसमें रत्नागिरी (Ratnagiri) और देवगड़ (Devgarh) से आए हापुस की 23 हजार पेटियों व कर्नाटक (Karnataka) तथा केरल (Kerala) से आम का समावेश बताया गया है। थोक में हापुस आम की 5 दर्जन की पेटी को 800 से 2500 रुपए में बेचा गया। वहीं केरल व कर्नाटक के आम को 100 से 150 रुपए किलो का दाम मिला।

     एपीएमसी की फल मंडी में आम का थोक में कारोबार कर रहे व्यापारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में हापुस व अन्य आम की आवक बढ़ने की पूरी संभावना है। जिसके चलते इसकी कीमत में और गिरावट आ सकती है। 

     कीमत में अभी से गिरावट 

    व्यापारियों का कहना है कि मौजूदा समय में कोरोना के संक्रमण के बढ़ने की वजह से मंडी में आने वाले ग्राहकों की संख्या कम हो गई है। जिसके चलते इसकी कीमत में अभी से गिरावट देखी जा रही है।यही हाल रहा तो विगत वर्ष की तरह ही इस साल भी आम के उत्पादकों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।