corona
Representational Image

    Loading

    ठाणे. पिछले कुछ दिनों में जिले में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर (Second Wave) शुरू हो गई है और इसका संक्रमण फिर से कहर मचा रखा हैं। मंगलवार को जिले में 2538 नए मरीज (New Patients) पाए गए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत (Death) दर्ज की गई हैं। इस तरह जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 293154 के करीब पहुंच गई। वहीं अब तक करीब 6403 लोगों की मौत इस वैश्विक बीमारी से हो चुकी हैं। 

    मंगलवार को ठाणे महानगरपालिका की सीमा में सर्वाधिक 775 नए केस कोरोना के सामने आये है, जबकि कल्याण-डोंबिवली दूसरे क्रमांक पर 711 मरीजों के साथ और नवी मुंबई में 456 नए मरीज मिले हैं। साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा हैं। 

    ठाणे मनपा क्षेत्र में मिले 775 नए मरीज

     जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में सर्वाधिक 775 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है। यहां पर कुल मरीजों की संख्या 70217 हो गई है। साथ ही एक की मौत के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 1430 तक पहुंच गया है।

    • कल्याण-डोंबिवली में 711 नए मरीज मिले हैं, जबकि तीन मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है। यहां 71 हजार 971 लोग संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही एक हजार 231 मरीजों की मौत हो चुकी है। 
    • उल्हासनगर में 123 नए मरीज मिले हैं, जबकि एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। यहां अब तक कोरोना के 12 हजार 858 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही 375 मरीजों की मौत हुई है। 
    • भिवंडी में 39 नए मरीज मिले हैं। यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या सात हजार 202 हो चुकी है। साथ ही 356 मरीजों की मौत हुई है। 
    • नवी मुंबई मनपा क्षेत्र में मंगलवार को 456 नए मरीज मिले हैं, जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। नवी मुंबई में अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 60 हजार 476 मरीज मिले हैं, जबकि एक हजार 155 मरीजों की मौत हुई। 
    • मीरा-भायंदर में 170 नए मरीज पाए गए। साथ ही एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हुई है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 28 हजार 918 और मृतकों का आंकड़ा 812 पर पहुंच गया है। 
    • अंबरनाथ में 106 नए मरीज मिले हैं। साथ ही दो मरीजों की मौत हुई है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या नौ हजार 792 और मृतकों का आंकड़ा 318 पर पहुंच गया है। बदलापुर में 112 नए मरीज मिले हैं। यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार 252 और मृतकों की संख्या 128 पर आ गई है। 
    • ठाणे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को 46 नए मरीज मिले हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में 20 हजार 468 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 603 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हुई है।