कोरोना नियंत्रण हेतु नागरिकों की स्वास्थ्य जांच जरूरी : रईस शेख

Loading

फ्री घर-घर स्क्रीनिंग, उपचार, कोविड टेस्ट 4 जुलाई से

भिवंडी. भिवंडी शहर को कोरोना महामारी से मुक्त किए जाने का भरोसा देते हुए भिवंडी पूर्व सपा विधायक रईस शेख ने कहा कि शहर के नागरिकों को कोरोना महामारी सहित अन्य बीमारियों के समुचित उपचार हेतु अहतेसाब फाउंडेशन, वन रूपी क्लीनिक एवं मनपा के संयुक्त तत्वावधान में घर बैठे हेल्थ चेकअप एवं कोविड-19 टेस्ट संपूर्ण मुफ्त किए जाने की शुरुआत आगामी शनिवार 4 जुलाई से की जा रही है. शहर के नागरिकों को घर बैठे चिकित्सा सुविधा का लाभ जरूर लेना चाहिए. उक्त मौके पर सपा विधायक रईस शेख, वरिष्ठ सपा नेता अजय यादव, वन रूपी क्लीनिक संचालक डा. राहुल धुले, मनपा आरोग्य अधिकारी जयवंत धुले उपस्थित थे.

गौरतलब हो कि समाजवादी पार्टी भिवंडी पूर्व विधायक रईस शेख द्वारा सपा मध्यवर्ती कार्यालय में कोरोना महामारी से निपटने की अभिनव उपाय-योजना की जानकारी देने हेतु पत्रकार परिषद का आयोजन कर बताया कि भिवंडी शहर में कोरोना महामारी का प्रादुर्भाव तेजी से फैल रहा है. महामारी से करीब 2000 लोग संक्रमित एवं 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. सपा विधायक शेख के अनुसार, कोरोना महामारी से निजात हेतु डोर टू डोर हेल्थ स्क्रीनिंग, ऑक्सीजन लेवल चेकअप एवं जरूरी उपचार बेहद जरूरी है. उक्त मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए अहतेसाब फाउंडेशन (मुंबई) वन रूपी क्लीनिक, भिवंडी मनपा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी शनिवार 4 जुलाई से 15 दिन तक करीब दर्जन भर डॉक्टर, सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मियों, एनजीओ की टीम घर-घर जाकर हेल्थ स्क्रीनिंग, ऑक्सीजन लेवल की जांच कर आवश्यक होने पर पूर्णतया फ्री उपचार किया जाएगा. 

हेल्थ स्क्रीनिंग के उपरांत सशंकित पाए गए कोविड-19 मरीजों का स्वैब टेस्ट भिवंडी मनपा द्वारा फौरन किया जाएगा एवं उपचार हेतु अस्पताल भर्ती किया जाएगा. डॉक्टरों की टीम द्वारा 15 दिन में करीब 1 लाख लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग, मुफ्त उपचार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. हेल्थ स्क्रीनिग की शुरुवात मनपा वार्ड क्रमांक 9-10 से की जाएगी. विधायक रईस शेख नें शहरवासियों से आह्वान करते हुए कहा कि, डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, एनजीओ घर- घर पहुंच कर स्क्रीनिंग, उपचार की सुविधा को मुहैया कराएंगे, जिनसे सहयोग कर महामारी से निपटने में मदद करें. 

वन रूपी क्लीनिक संचालक डॉ राहुल धुले ने बताया कि मुंबई मनपा व वन रूपी क्लिनिक के संयुक्त तत्वाधान में मुंबई शहर में लोगों का  स्वास्थ्य सर्वे एवं जरूरी उपचार किया जा रहा है. विधायक रईस शेख के प्रयासों से भिवंडी शहर में कोविड-19 से निपटने के लिए अहतेसाब फाउंडेशन,वन रूपी क्लिनिक एवं भिवंडी मनपा के सहयोग से करीब दर्जन भर डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी घर- घर जाकर हेल्थ स्क्रीनिंग एवंं जरूरी दवा मुफ्त प्रदान करेंगे. सशंकित कोविड मरीजों की फौरन स्वैब जांच कर उपचार के उपरांत ही कोरोना महामारी संक्रमण सहित मृत्यु दर को आसानी से रोका जा सकता है.