दुकानों के पास घंटागाडी खड़ी करने से नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा

Loading

  • ग्रामपंचायत की मनमानी से लोग परेशान

नवी मुंबई. उरण तहसील की केगांव ग्रुप ग्रामपंचायत के सामने जीवनावश्यक सामग्री की दुकानों के पास  केगांव ग्रामपंचायत का कचरा ढ़ोने वाली घंटागाडी खड़ी की जाती है. जिसकी वजह से यहां पर फैल रही बदबू से जहां लोग परेशान हैं. वहीं इसकी वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा बढ़ने लगा है.

गौरतलब है कि केगाव ग्रामपंचायत के सामने कई दुकानें हैं. जहां पर सब्जी, अनाज और घरेलू जरूरत के सामान बेचे जाते हैं. इसके अलावा यहां पर सरकारी राशन की दुकान भी है. जहां पर राशन कार्ड के धारक सरकारी राशन लेने के लिए आते हैं. इन सभी दुकानों के पास केगांव ग्रुप ग्रामपंचायत की घंटागड़ी खड़ी की जाती है. 

घंटागाड़ी को हटाने की मांग

दुकानों के पास से घंटागाड़ी को हटाकर किसी दूसरे स्थान पर उसे खड़ी करने की व्यवस्था करने की मांग नागरिकों के द्वारा केगांव ग्रुप ग्रामपंचायत के अधिकारियों से की जा रही है, लेकिन इस मामले में ग्रामपंचायत के द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जिसकी वजह से ग्रामपंचायत के रवैए से केगांव के नागरिकों में नाराजगी बढ़ने लगी है.