नवी मुंबई में जोरदार बारिश

Loading

नवी मुंबई. विगत 3 दिन से नवी मुंबई महानगरपालिका के तहत आने वाले क्षेत्रों में दोपहर के बाद से जोरदार बारिश होने का सिलसिला जारी है. जिसकी वजह से मनपा क्षेत्र में जहां दुकानदारों के व्यवसाय पर बुरा असर पड़ रहा है. वहीं जोरदार बारिश की वजह से वाहनों का चक्का जाम होने के दृष्य भी देखे जा रहे हैं.

मनपा के आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 8.30 बजे से गुरुवार की सुबह 8.30 बजे के दौरान नवी मुंबई महानगरपालिका के तहत आनेवाले क्षेत्रों में 90.74 मिमी बारिश रिकार्ड की गई. इस बारिश के दौरान मनपा के बेलापुर विभाग में सबसे अधिक बारिश रिकार्ड की गई. गुरुवार की सुबह 8.30 बजे तक इस विभाग में 121.30 मिमी बारिश हुई.जबकि नेरुल 115.50 मिमी, वाशी 88.60 मिमी, कोपरखैरने 92.30 मिमी व ऐरोली विभाग में 40 मिमी बारिश रिकार्ड की गई.

मोरबे के जलस्तर में मामूली वृध्दि

विगत 3 दिनों से हो रही बारिश की वजह से कर्जत तहसीत में स्थित नवी मुंबई महानगरपालिका के मोरबे जलाशय के जलस्तर में गुरूवार तक थोड़ा सा इजाफा हुआ है. 14 अक्टूबर की सुबह 8.30 बजे से 15 अक्टूबर की सुबह 8.30 बजे के दौरान इस जलाशय के क्षेत्र में 113.20 मिमी बरसात हुई.जिसकी वजह से 88 मीटर की जल संचय की क्षमता वाले इस जलाशय का जलस्तर अब 86.80 मीटर तक पहुंच गया है. इस जलाशय के छलकने के लिए अब भी 1.20 मीटर पानी की आवश्यकता है. विगत वर्ष अगस्त के महिने में यह जलाशय लबालब होकर छलकने लगा था.