APMC is becoming a stronghold of hookah parlor
Representational Pic

Loading

भिवंडी. कामतघर क्षेत्र अंजुरफाटा मार्ग पर अवैध रूप से चल रहे हुक्का पार्लर, ढाबा रेस्टोरेंट में नारपोली पुलिस ने अर्धरात्रि अचानक छापेमारी कर तम्बाकू हुक्का पी रहे 8 लोगों सहित ढाबा मैनेजर, 2 वेटर को हिरासत में लिया है, बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार अंजूरफाटा रोड़, कामतघर स्थित मून लाइट ढाबा पर अवैध रूप से हुक्का पार्लर चलाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के उपरांत करीब रात डेढ़ बजे के दरम्यान पुलिस ने छापेमारी कर हुक्का का सेवन कर रहे मोनिश शरद म्हात्रे (25), अमन कालीराम म्हात्रे (21), पुनित हनुमान भोईर (24), धनराज सतीश मंडुले (27), प्रशांत भास्कर पवार (25), चैतन्य विजय पाटिल (24), शुभम विजय मानमोड़े (18) और मोनिश प्रभाकर चौधरी (28) सहित होटल मैनेजर अर्जुन शिवाजी नावेशी (28) (सभी निवासी कामतघर) तथा वेटर नसीब अकबर खान (18) के खिलाफ पुलिस कांस्टेबल मयूर गौतम सिरसाठ की शिकायत पर आपराधिक मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस नें कुछ समय के उपरांत ही सीआरपीसी 41 (अ) (1) के तहत चेतावनी नोटिस देकर सभी को छोड़ दिया. उक्त मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल व्हरकाटे कर रहे हैं.