हाउसिंग स्कीमः विजेता आवेदकों के लिए विलंब शुल्क माफ

Loading

नवी मुंबई. सिडको महामंडल ने मेगा हाउसिंग योजना के विजेता आवेदकों को पेमेंट भुगतान के लिए 28 दिसंबर तक आखिरी मोहलत दे दी है. कोविड 19 की पृष्ठभूमि में आवदेकों की आर्थिक हालत को देखते हुए इसके साथ ही सिडको ने विलंब शुल्क भी माफ करने का निर्णय लिया है. सिडको के इस निर्णय से 2000 परिवारों के घर का सपना पूरा होने का नया अवसर मिल गया है.

बता दें कि कोविड 19 के कारण जारी लॉकडाउन के कारण शुल्क भरने में अड़चन और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रही है. ऐसे में सभी आवेदक आर्थिक दृष्टि से दुर्बल घटक का होने के कारण सिडको ने राहत देने का निर्णय लिया. इससे पूर्व घरों का प्रीमियम भरने के लिए 30 जून की आखिरी मोहलत दी गयी थी, लेकिन अब उसे बढ़ाकर लॉकडाउन की तिथि 24 मार्च से 28 दिसंबर तक विलंब शुल्क भी माफ कर दिया गया है. जिन आवेदकों ने इससे पहले के आवंटन पत्र में उल्लिखित एक से चार हफ्तों की पूरी रकम जमा कर दी है और लॉकडाउन के काल में 5वां और 6वां हफ्ता नहीं भरा है ऐसे आवेदकों को भी 28 दिसंबर तक की मोहलत दी गयी है साथ ही उस पर लगने वाले लेट फीस को भी माफ कर दिया गया है.