IMA ने सौंपे मोबिलाइज्ड 2 हाइफ़लो मशीन

  • कोरोना मरीजों के उपचार में मिलेगा लाभ

Loading

भिवंडी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भिवंडी अध्यक्ष डॉ. उज्वला बरदापुरकर द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में उपयोगी मोबिलाइज्ड 2 हाइफ़लों मशीन स्व. इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधीक्षक डॉ. नितीन मोकाशी को भेंट की गई. डॉ. बरदापुरकर ने बताया कि कोरोना मरीजों के उपचार में आक्सीजन हेतु काफी उपयोगी है. 

गौरतलब है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉ. बरदापुरक के सहयोग से कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए इससे पहले भी 600 मोबिलाइज पीपीई, 100 रीब्रीडिंग मास्क एवं 100 फेस हुड व 3 ऑक्सीजन फ्लो मीटर, 2 इंट्यूवेशन चेंबर, 100 सेफ्टी किट एवं पुलिस बल के लिए 200 मास्क वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु  प्रदान किया गया है. आईजीएम अस्पताल  प्रभारी सीएमओ डॉ. नितिन मौकाशी नें सहयोग हेतु डॉक्टर बरदापुरकर का आभार व्यक्त किया है.