भिवंडी में वंचित बहुजन आघाडी ने किया ‘डफली बजाओ आंदोलन’

Loading

  • एसटी बस सेवा शुरू किए जाने की मांग

भिवंडी. कोरोना संकटकाल में महामारी प्रसार नियंत्रण के लिए शासन द्वारा बंद की गई एसटी बस सेवा को तत्काल शुरू किए जाने और लॉकडाउन खत्म किए जाने की मांग को लेकर समूचे राज्य में वंचित बहुजन आघाडी के कार्यकर्ता  आंदोलन कर रहे हैं. एसटी बस स्टैंड पर भारी बारिश के दौरान भिवंडी में वंचित बहुजन आघाडी अध्यक्ष सुनील भगत की अगुवाई में कार्यकर्ताओंं द्वारा डफली बजा कर आंदोलन किया गया.उक्त मौके पर बुद्धेश जाधव,बालाजी कांबले, गुणवंत शिंदे,अंकुश बचुटे, बादल सय्यद ,प्रल्हाद गायकवाड,मीरा मते आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे.

लाकडाउन खत्म किये जाने की मांग

गौरतलब हो कि शासन द्वारा दूरदराज शहरों में रहने वाले प्रवासियों की यातायात सुविधा की खातिर तत्काल एसटी बस शुरू किए जाने और लाकडाउन खत्म किये जाने की मांग को लेकर वंचित बहुजन आघाडी कार्यकर्ताओं द्वारा समूचे प्रदेश में ‘डफली बजाओ आंदोलन’ कर सरकार की कार्यप्रणाली का निषेध किया जा रहा है.भिवंडी में जिलाध्यक्ष सुनील भगत की अगुवाई में वंचित बहुजन आघाडी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग और मुहं पर मास्क के निर्देशों का पालन करते हुए एसटी बस स्टैंड प्रांगण में डफली बजा कर आंदोलन किया और एसटी भिवंडी प्रबंधक एसपी डुंबरे को मांग पत्र सौंप कर तत्काल बस सेवा शुरू कराए जाने की मांग की है.