कोरोना संकटकाल में घरपट्टी व नलपट्टी माफी की मांग

Loading

भिवंडी. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से रोजगार बंद होने से लोगों के समक्ष भयंकर आर्थिक संकट पैदा हो गया है. उक्त मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कोपर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच व मनसे  ठाणे जिला सचिव संजय पाटिल ने ग्राम पंचायत सरपंच  रमेश पाटिल एवं ग्राम विकास अधिकारी  को लिखित पत्र देकर ग्रामवासियों के सहयोग हेतु  1 वर्ष की घरपट्टी, पानीपट्टी पूर्णतया माफ किए जाने की अपील की है.

गौरतलब हो कि कोपर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच व मनसे ठाणे जिला सचिव संजय पाटिल ने ग्राम पंचायत सरपंच रमेश पाटिल एवं ग्राम विकास अधिकारी  को लिखित पत्र देकर बताया है कि कोरोना महामारी के कारण सभी प्रकार के उद्योग धंधे पूर्ण रुप से ठप्प पड़े हुए है. जिसके कारण असंख्य नागरिक पूरी तरह से बेरोजगार है.

महामारी संकटकाल की विकट परिस्थिति में कोपर ग्राम पंचायत क्षेत्र स्थित घरों व गोदामों का एक वर्ष अर्थात 2020-21का हाउस, वाटर टैक्स  माफ किया जाना बेहद जरूरी है.ग्राम पंचायत सरपंच रमेश पाटिल ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए न्यायोचित कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिया है.