corona
File Photo

Loading

  • रविवार को जिले में मिले एक हजार 930 नए मरीज, 28 की मौत 

ठाणे. ठाणे जिले में कोरोना का संक्रमण दो गुना रफ़्तार से बढ़ता नजर आ रहा है. हालांकि मृत्यु दर कम होना राहत की बात जरूर मानी जा रही है. बहरहाल रविवार को जिले में एक हजार 930 नए केस आए है और 28 लोग की मृत्यु दर्ज की है. इस प्रकार जिले में कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख 46 हजार 102 और मृत मरीजों का आंकड़ा तीन हजार 921 तक पहुंच गया है. 

कल्याण-डोंबिवली में मिले 549 नए मरीज

 रविवार को ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में सर्वाधिक 549 संक्रमित पाए गए है और पिछले 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 728 और संक्रमितों की संख्या 35 हजार 235 तक पहुंच चुकी है. 

  • दूसरे स्थान पर नवी मुंबई महानगर पालिका है. जहां पर 368 नए मरीज मिले है और 5 लोगों की मौत दर्ज की गई. यहां पर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार 663 और मृत मरीजों की संख्या 661 हो गई है. 
  • ठाणे महानगर पालिका की सीमा में भी कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है. रविवार को यहां पर 347 नए संक्रमितों के साथ कुल मरीजों की संख्या 30 हजार 198 और चार नए मृत केस के साथ मृतकों की संख्या 893 तक पहुंच गई है. 
  • मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में 175 नए मरीज और 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 15 हजार 211 और मृत मरीजों की संख्या 475 तक पहुंच चुकी है. 
  • भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में रविवार को 31 नए मरीजों के साथ कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 हजार 505 हो चुकी है. हालांकि यहां पर रविवार को एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई  है. 
  • उल्हासनगर महानगर पालिका की सीमा में एक बार फिर संक्रमण तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है. रविवार को यहां 73 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है और 2 मरीजों की मौत एक दिन में दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 8 हजार 280 और मृत मरीजों की संख्या 251 हो चुकी है. 
  • इसी प्रकार जिले के 2 नगर पालिका क्षेत्र में क्रमशः अंबरनाथ में 39 नए मरीज और 2 की मौत के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार 485 और मृत मरीजों की संख्या 206 हो चुकी है. बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में 86 नए मरीज दर्ज किए गए है और यहां पर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हजार 6 तक पहुंच गई है. 
  •  ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना दोगुना तेजी से बढ़ रहा है. यहां पर पिछले 5 दिनों से 200 के ऊपर मरीज मिल रहे है. रविवार को यहां पर 262 नए मरीज पाए गए और एक मरीज की मौत दर्ज की गई. इस तरह यहां पर अब कोरोना से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार 519 और मृत मरीजों का आंकड़ा 339 के ऊपर तक पहुंच गया है.