Corona cases in the country were 26.47 lakh, death toll crossed 50 thousand

Loading

  • मंगलवार को जिले में मिले 1600 नए मरीज, 34 की मौत 

ठाणे. ठाणे जिले में मृतकों का आंकड़ा चार हजार के करीब पहुंच गया है. जो कि चिंता का विषय बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों के मुकाबले में मंगलवार को कुछ संक्रमण कम नजर आया. जिले में कुल पिछले 24 घंटे में 1600 नए मरीज पाए गए तो 34 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई है. इस तरह जिले में कुल संक्रमितों  की संख्या एक लाख 49 हजार 440 और मृतक मरीजों की संख्या तीन हजार 983 तक पहुंच चुकी है. 

मंगलवार को भी ठाणे जिले के कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका की सीमा में सर्वाधिक 396 नए मरीज पाए गए और 5 मरीजों की मौत दर्ज की. यहां पर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 36 हजार 131 और मृतक मरीजों की संख्या 739 तक पहुंच चुकी है. 

इसी तरह ठाणे महानगर पालिका में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ा है. पिछले तीन दिन के मुकाबले में मंगलवार को आकंड़ा जरूर कुछ कम होता दिखाई दिया. फिर भी मंगलवार को ठाणे मनपा की सीमा में 302 नए संक्रमित मरीज और 6 मरीजों की मौत दर्ज की है. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 30 हजार 903 और मृत मरीजों की संख्या 907 तक पहुंच चुकी है. 

जिले में संक्रमण के हिसाब से नवी मुंबई महानगर पालिका दूसरे क्रमांक पर रहा. जहां मंगलवार को 311 नए मरीज के साथ 6 मरीजों की मौत दर्ज की गई और यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 31 हजार 316 और मृतकों की संख्या 671 तक पहुंच गई है. 

मीरा भाईंदर मनपा क्षेत्र में 177 मरीजों के साथ 4 मरीजों की पिछले एक दिन में मौत दर्ज की गई है और कुल संक्रमितों की संख्या 15 हजार 591 और मृतक मरीजों की संख्या 483 हो गई है.  भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 35 संक्रमित मरीज पाए गए है और कुल संक्रमितों की संख्या 4 हजार 549 तक पहुंच चुकी है. इसी प्रकार, उल्हासनगर महानगर पालिका की सीमा में मंगलवार को 30 नए मरीज मिले और 3 मरीजों की मौत के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 8 हजार 349 और मृत मरीजों की संख्या 255 तक पहुँच चुकी है. 

इसी तरह, अंबरनाथ नगर पालिका की सिमा में 60 नए मरीज मिले और 3 लोगों की मौत दर्ज की गई. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार 586 और मृतकों की संख्या 209 तक पहुंच चुकी है. बदलापूर नगर पालिका क्षेत्र में 81 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार 167 तक पहुंच चुकी है. जिले के ठाणे ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न परिसरों से 208 नए केसेस कोरोना के पाए गए हैं. जबकि 7 लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार यहां पर अब कोरोना से कुल 11 हजार 848 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 351 मरीजों की इस वैश्विक महामारी से मौत हो चुकी है.