corona-virus

  • रविवार को एक दिन में मिले 615 नए मरीज

Loading

ठाणे. ठाणे जिले में पिछले 2 दिनों से एक बार फ़िर कोरोना का संक्रमण बढ़ता नजर आ रहा है. जिले में 24 घंटे के भीतर 615 नए मरीज पाए गए है और 7 मरीजों की मौत दर्ज की है. इस प्रकार जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या दो लाख 23 हजार 527 और मृतकों की संख्या 5 हजार 599 हो गई है.  

ठाणे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को कमी देखी गई थी, लेकिन अब इसमें फिर वृद्धि देखी गई है. 

 कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में मिले 152 नए मरीज 

  • कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में एक बार फिर सर्वाधिक 152 मरीज पाए गए है और 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इस तरह  यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 52 हजार 685 और मृतकों की संख्या 1042 तक पहुँच गई है. दूसरे क्रमांक पर ठाणे महानगर पालिका है. जहां पर 148 नए मरीज पाए गए है और 2 मरीजों की 24 घंटे में मृत्यु दर्ज हुई है. इस प्रकार यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 49 हजार 917 और मृतकों की संख्या 1214 हो गई है. 
  • नवी मुंबई महानगर पालिका की सीमा में रविवार को 119 नए मरीज मिले है और एक मरीज की मौत हुई. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 47 हजार 075 और मृतकों की संख्या 958 हो गई है. 
  • मीरा-भायंदर महानगर पालिका क्षेत्र में 61 नए मरीज मिले है और एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है. इस प्रकार यहां पर कुल 23 हजार 699 अब तक संक्रमित मरीज पाए गए है और 752 मरीजों की इलाज के दौरान मौत दर्ज की गई है. 
  • भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में जहां पिछले एक सप्ताह से दहाई के नीचे मरीज मिल रहे थे, लेकिन रविवार को इसमें तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है. यहां पर 17 नए मरीज पाए गए है. और इस तरह यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 6 हजार 184 और मृतकों की संख्या 340 तक पहुंच चुकी है. 
  • उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में 26 नए मरीज और एक मरीज की मौत के साथ यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार 629 और मृतकों की संख्या 351 हो गई है. 
  • अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में रविवार को 21 नए मरीज दर्ज किए गए है और एक मरीज की 24 घंटे में मौत हुई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 7 हजार 732 और मृतकों की संख्या 285 तक पहुंच चुकी है. 
  • बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में 19 नए मरीज पाए गए है और रविवार को किसी भी मरीज की मौत नहीं दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 7 हजार 818 हो गई है, जबकि कुल मृतकों की संख्या 98 पर स्थिर हैं. जो राहत की बात है.

ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी बढ़े मरीज 

ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी पिछले 10 दिनों संक्रमितों पर अंकुश लगा था और प्रतिदिन का आंकड़ा 50 के नीचे आ गया था, लेकिन रविवार को यहां 24 घंटे में 52 नए मरीज पाए गए है. इस तरह यहां पर अब तक 17 हजार 789 संक्रमित मरीज पाए गए है और मृतकों की संख्या 559 तक पहुंच चुकी है.