कोंकण क्षेत्र में औसतन 1775.70 मिमी. बारिश दर्ज

Loading

नवी मुंबई. कोंकण में मानसून की शुरूआत हो गयी है. 3 जुलाई शुक्रवार को झमाझम बारिश के बाद आए आंकड़ों के मुताबिक कोंकण क्षेत्र में औसतन 1775.70 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी है. सबसे अधिक वर्षा सिंधुदुर्ग जिले के मालवण तहसील में हुई है. यहां 197 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है. वहीं मुंबई शहर में 57.70 मिमी., मुंबई उपनगरों में 11.40 मिमी. ठाणे में 32 मिमी., पालघर में 38.50 मिमी., रायगड़ में 339.30 मिमी., रत्नागिरी  में 324. मिमी.,जबकि सिंधुदुर्ग में सर्वाधिक 972.80 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी है.