In the team of Mumbai Zone in India T10 Cricket Association, Kalyan all-rounder Gabriel Praveen Jadh

    Loading

    कल्याण. इंडिया टी10 क्रिकेट एसोसिएशन (India T10 Cricket Association) की ओर से मुंबई जोन (Mumbai Zone) की टीम 3 अगस्त 2021 से नोएडा (दिल्ली) में शुरू हो रहे टी 10 क्रिकेट के पूल बी टूर्नामेंट (Pool B tournament) में हिस्सा लेगी, कल्याण से आलराउंडर गेब्रियल प्रवीण जाधव (Gabriel Praveen Jadhav)को टीम के लिए चुना गया है।

    टेस्ट मैच, वनडे मैच, टी 20 जैसे क्रिकेट में अब टी-10 क्रिकेट लोकप्रिय हो रहा है।  अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय क्रिकेट में सीमित खिलाड़ियों को अवसर मिलते हैं। कई अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा के बावजूद मौका नहीं मिलता है। ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के पास राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव हासिल कर टी-10 क्रिकेट में अपनी काबिलियत साबित करने का मौका होता है। इस पृष्ठभूमि में इंडिया टी10 क्रिकेट असोसिएशन द्वारा नोएडा (दिल्ली) में आयोजित पूल बी ग्रुप टी 10 क्रिकेट टूर्नामेंट 3 अगस्त, 2021 से शुरू हो रहा है। इसमें मुंबई, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, उत्तराखंड और बुंदेलखंड की कई टीमें हिस्सा लेंगी। मुंबई टी10 टीम का नेतृत्व कप्तान जेनुल खान (अंधेरी) करेंगे। बाकी टीम में कल्याण के गेब्रियल प्रवीण जाधव, जयप्रकाश बोर्डे, रोहन सूरज डोंडे, दिव्यकृष्ण प्रशांत नागरे (विकेट कीपर), गौरव तांजी कोथुले, अनिकेत दत्तात्रेय जाधव, गुलाम नबी मोहम्मद घोसी, प्रतीक ज्ञानदेव पांडे, गणेश दिनकर जाधव, गौरव तुलसी शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में मुंबई, ठाणे और नासिक के प्रतिभाशाली क्रिकेटर भाग ले रहे हैं।

    गेब्रियल प्रवीण जाधव मुंबई टी10 टीम के लिए आलराउंडर होंगे। गैब्रियल बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।  वह कोच नजमुसूरी खोत के मार्गदर्शन में क्रिकेट की शिक्षा ले रहे हैं। मुंबई टी10 टीम में गेब्रियल के चयन पर कल्याण को गर्व है, मुंबई टी-10 टीम के मालिक प्रवीण चंद्र एन.जे. ने  टूर्नामेंट के बारे में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि टी-10 टूर्नामेंट मुंबई के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों और आसपास के 100 किमी क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की छिपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर है। यह प्रतियोगिता मुंबई-ठाणे क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगा।