In Ulhasnagar, the Congressmen staged a Protest in support of the farmers

    Loading

    उल्हासनगर. केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा बनाए गए किसान बिल (Farmer Bill) को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमा पर अनशन कर रहे किसानों को अपना समर्थन देते हुए उल्हासनगर जिला कांग्रेस (Ulhasnagar District Congress)  की ओर से  स्थानीय उप विभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने  धरना प्रदर्शन (Protest) किया गया।

    महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस की सचिव और उल्हासनगर की प्रभारी रानी अग्रवाल, महाराष्ट्र प्रदेश सचिव डॉ. जयराम लुल्ला, उल्हासनगर शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रोहित सालवे, उल्हासनगर जिला कार्याध्यक्ष मोहन साधवानी के नेतृत्व में एक दिवसीय अनशन किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धड़के, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष दीपक सोनोने, शेलेन्द्र रूपेकर, सी महेंद्र, एनएसयुआई के अध्यक्ष  रोहित आव्हाड आदि अनशन पर बैठे, नंदू मोरे, अजीज खान,  मनीषा महाकाले, आसेराम टाक, नारायण गेमनानी, सुशील सेनी,अनिल यादव, महादेव शेलार, महेश मिरानी, राजेश मल्होत्रा, किशोर सताडेकर, गणेश मोरे व कार्यकर्ता,पदाधिकारी उपस्थित थे।

    केंद्र सरकार के खिलाफ लगाए नारे 

    स्थानीय कांग्रेसियों ने अनशन स्थल पर केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताते हुए थाली बजा कर कुम्भकर्ण की नींद में सोई मोदी सरकार को जगाने का प्रयास किया व  किसानों को न्याय दो, कामगार कानून को वापस लो व महंगाई कम करो के नारे लगाए।