Jitendra Awhad

Loading

मुंब्रा. पानी समस्या को दूर करने के लिये कौसा के एमएम वैली में बनी पानी की टंकी का स्थानीय विधायक व राज्य के गृह निर्माण मंत्री जीतेन्द्र आव्हाड के हाथों लोकार्पण किया गया. 20 लाख लीटर क्षमता की इस टंकी में पानी का भंडारण करके दिन में तीन बार जलापूर्ति की जाएगी.

इसके शुरू हो जाने से पानी समस्या वाले अमीना बाग, चांदनगर, वाय जंक्शन, दारुल फलाह काम्प्लेक्स, सुकून हाईटस, सुर्मे वाड़ी, नाईक वाड़ी, नौसिन नगर, रोज अपार्टमेंन्ट, स्टेडियम, कब्रिस्तान परिसर व एमएम वैली आदि भागों के नागरिकों को राहत मिलेगी.

इस कार्यक्रम में मुंब्रा कलवा राकां विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष व मनपा परिवहन समिति सदस्य शमीम खान उपायुक्त मनीष जोशी, जलापूर्ति विभाग के अधिकारी अर्जुन अहिरे, शशिकांत सालुंखे, धनंजय गोसावी, मुंब्रा प्रभाग समिति अध्यक्ष अशरीन राऊत, स्थानीय नगरसेविका नादिरा सुरमे, नगरसेवक अशरफ पठान, इमरान सुरमे आदि समेत परिसर के नागरिक मौजूद रहे.