Corona Updates: Britain's army chief Corona positive, country's defense minister and top officer isolated himself

Loading

  • 24 घंटे में 991 मिले नए मरीज
  •  30 लोगों की हुई मौत 

ठाणे. ठाणे जिले में सोमवार को ठाणे जिला वासियों के लिए राहत भरा रहा है, क्योंकि यहां पर 2 महीने के अंतराल में पहली बार संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के नीचे पहुंचता दिखाई दिया. सोमवार को 24 घंटे में 991 नए मरीज और 30 मरीजों की मौत दर्ज की है. इस प्रकार जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 99 हजार 158 और मृतकों की संख्या दो हजार 777 हो गई है.  

ठाणे जिला के अंतर्गत आने वाले नवी मुंबई महानगर पालिका में भी सोमवार को भी पिछले 5 दिनों की तरह सर्वाधिक कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए है. यहां पर 274 नए मरीज और 2 मरीजों की मौत दर्ज की है. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 18 हजार 755 और मृतकों की संख्या 471 तक पहुंच गया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर कल्याण-डोंबिवली महानगर है. यहां पर 201 नए मरीज और 8 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.यहां पर कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 22 हजार 653 और मृतकों की संख्या 448 हो गई है. 

मीरा-भायंदर में मिले 199 नए मरीज 

ठाणे महानगर पालिका की सीमा में 154 संक्रमित और  5 लोगों की मौत दर्ज की है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 22 हजार 158 और मृतकों की संख्या 700 के ऊपर जा पहुंचा है. मीरा-भायंदर महानगर पालिका क्षेत्र में 199 नए मरीज और 5 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 9 हजार 419 और मृतकों की 312 हो गई है. भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 10 नए संक्रमित मरीज पाए गए है और एक की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 3 हजार 789 हो गई है.  उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में 29 नए मरीज मिले है और 2 लोगों की मौत 24 घंटे के भीतर दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हजार 166 और मृतकों की संख्या 159 हो गई है.

नगर पालिका क्षेत्र में भी कम हुए मरीज 

इसी तरह जिले के 2 नगर पालिका क्षेत्र में भी मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है. अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में 37 नए मरीज मिले है. यहां पर सोमवार को एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई है. यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार 285 हो गई है. इसी प्रकार बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में 61 नए मरीज मिले है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 3 हजार 128 हो गई है. 

ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में 94 मरीज पाए गए

  साथ ही ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में 94 मरीज पाए गए है. यहां पर 7 लोगों की मौत सोमवार को दर्ज किया गया है. यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हजार 510 तक पहुंच गया है और मृतकों की संख्या 205 हो गई है.