11 policemen lost their lives in Corona in Navi Mumbai

  • महापौर ने आयुक्त लिखा पत्र

Loading

ठाणे. भविष्य में कोरोना व अन्य बीमारियों से बचने और वक्त पर उचित उपाय योजना लागू करने के लिए मार्च से अब तक कोरोना की वजह से मृत मरीजों का ऑडिट मददगार साबिता होगा, इसलिए महापौर नरेश म्हस्के ने पत्र के माध्यम से मनपा आयुक्त को कोरोना से मृत मरीजों का ऑडिट करने का निर्देश दिया है.

बता दें कि कोरोना के कारण ठाणे मनपा क्षेत्र में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. भविष्य में ऐसी बीमारियों से निपटने के लिए उचित उपाय योजनाओं को लागू करना बेहद जरूरी हैं, इसलिए वर्तमान में किस तरह कोरोना से मनपा ने निपटा और कितनी लोगों की जान गई, इसका ऑडिट बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.

इस बात को ध्यान में रखकर महापौर नरेश म्हस्के ने मनपा आयुक्त डॉ. बिपिन शर्मा को पत्र लिखकर कोरोना से हुई मौतों का ऑडिट करने का निर्देश दिया है. महापौर नरेश म्हस्के ने बताया कि कोरोना को हराने में हमने कहाँ गलती है और उस गलती से कितना नुकसान हुआ हैं इस बात की जानकारी रखना बेहद जरूरी हैं इसलिए मनपा को हुई मौतों का ऑडिट करना बेहद जरूरी है.