All schools falling within Thane Manpa border will remain closed until further orders

Loading

मनपा आयुक्त विपिन शर्मा का आदेश

ठाणे. ठाणे महानगर पालिका के वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी पद पर नियुक्त किये गए डॉ. चारुदत्त शिंदे को बुधवार को मनपा आयुक्त विपिन शर्मा ने उनके पद से हटा दिया है. हालांकि मनपा प्रशासन ने इसके पीछे ठाणे में बढ़ कोरोना के संक्रमण को कम करने में असफल होने के कारण शिंदे को कार्यमुक्त करने की बात कह रही है. लेकिन मनपा गलियारे में चर्चा है कि डॉ. चारुदत्त शिंदे को मनपा के ग्लोबल हब स्थित कोरोना केयर सेंटर में शवों की अदला-बदली के कारण आयुक्त विपिन शर्मा ने उन पर कार्यवाई करते हुए कार्यमुक्त कर दिया है.

साथ ही आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने उनकी जगह पर बुधवार को देर शाम कार्यमुक्त का आदेश निकालकर उनका प्रभार वैद्यकीय अधिकारी डॉ. आर. के. मुरुडकर को सौंपा है. डॉ. चारुदत्त शिंदे के ऊपर ठाणे में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को कम करने जिम्मेदारी सौंपी गई थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से ठाणे में संक्रमण कम होने के बजाय दोगुना बढ़ता गया. आपको बता दें कि बालकुम स्थित ग्लोबल हब सेंटर में मनपा द्वारा बनाए गए कोविड सेंटर अस्पताल में गायकवाड़ और सोनवणे के अदला-बदली को लेकर मनपा प्रशासन को राजनीतिक दलों के आरोपों का शिकार होना पड़ा. भाजपा ने इसे जम कर भुनाया. राकां और सत्ताधारी शिवसेना के नेताओं के बीच भी मनमुटाव सामने आया. आखिरकार मनपा की किरकिरी होते देख और मनपा आयुक्त पर भरी दबाव के चलते उन्हें उक्त कार्रवाई करनी पड़ी है.