Juinagar railway gate sealed, vehicular traffic closed

    Loading

    नवी मुंबई. कोरोना (Corona) की रोकथाम करने के लिए नवी मुंबई महानगरपालिका (Navi Mumbai Municipal Corporation) और पुलिस (Police) के द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। जिसके तहत जहां एक ओर पुलिस के द्वारा नाकाबंदी बढ़ा दी गई है। वहीं दूसरी ओर लोगों की बेवजह होने वाली आवाजाही को रोकने के लिए मनपा क्षेत्र की कई सड़कों को सील कर दिया गया है। इसी कार्रवाई के तहत सानपाड़ा (Sanpada) और जुईनगर (Juinagar) के बीच बने रेलवे फाटक को भी अब सील कर दिया गया है।

     गौरतलब है कि सानपाड़ा से नेरूल तक जाने वाली सड़क के मध्य से रेलवे लाइन गुजरती है। जहां से सानपाडा यार्ड में लोकल का आनाजाना होता है।  लोकल के आवगमन के समय किसी प्रकार का हादसा नहीं होने पाए इसके लिए जुईनगर व सानपाड़ा के बीच रेलवे फाटक बनाया गया था। जिसे अब सील कर दिया गया है। 

    सानपाड़ा रेलवे स्टेशन के नीचे से बने सब-वे को भी सील 

    इस फाटक के सील होने के बाद से नेरूल व सानपाड़ा में रहने वाले वाहन चालकों व मालिकों को पामबीच मार्ग व सायन-पनवेल मार्ग से आवागमन करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर सानपाड़ा रेलवे स्टेशन के नीचे से वाहनों के आवागमन के लिए बने सब-वे को भी सील किया गया है।