shop open

Loading

कल्याण. कल्याण में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा देश भर में 22 मार्च से जनता कर्फ्यू फिर  लॉकडाउन जारी किया गया था. लॉकडाउन के चलते बीते 76 दिनों से शहर के सभी बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद थे. बीते 2 माह से सिर्फ जरुरी सामग्री के दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकान बंद थी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घोष वाक्य ‘मिशन बिगन अगेन’ के तहत शुक्रवार को मनपा प्रशासन ने दूसरे चरण के तहत कल्याण में दूकाने सम-विषम साईड से खोलने की छुट दी. जिससे व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है औऱ करीब ढ़ाई माह बाद बाजार खुलने से शहर के बाजारों में रौनक छायी हुई नजर आयी.

कडोमपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी  द्वारा  शासन के नियम को ध्यान में रखते हुए आने वाले तीस तारीख तक शहर के बाजारों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक एक दिन एक साईड तो दूसरे दिन दूसरी साईड दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान खुलेगी ऐसा निर्देश दिया जिसके बाद शुक्रवार को जब दुकानें खुली तो दुकानदारों के चेहरे ख़ुशी से चमक उठे. ग्राहकों की भीड़ अपेक्षा से कम हैं., लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया मार्केट में जरुरी सामग्री के अलावा अन्य सामग्री खरीदने के लिए भी ग्राहक सड़कों पर नजर आए. हालांकि कई दुकानें खुली होने के बाद भी वहां सन्नाटा नजर आया तो कुछ दुकानों पर ग्राहकों का सिलसिला लगातार जारी रहा.