KDMC

Loading

कल्याण. कल्याण डोम्बिवली महानगर पालिका के छठवें आम चुनाव की कालावधि 6 महीने तक आगे कर दी गई है. यह निर्णय राज्य चुनाव आयोग ने लिया है और 6 महीनों तक कई नगरपरिषद, मनपा, ग्राम पंचायतों के साथ ही अब कडोमपा  पर  प्रशासकों की निगरानी रहेगी. कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका के पहले चुनाव अक्टूबर 1995 में हुए थे.

गौरतलब हो कि नवंबर महीने में कल्याण डोम्बिवली मनपा के अलावा, वसई विरार, अम्बरनाथ बदलापुर, रायगड के खालापुर, ला, मान गांव, महसक, पोलादपुर, मनपाओं की समय सीमा (कार्यकाल) समाप्त हो रहा है. साथ साथ रायगड जिले में 87 ग्रामपंचयतों की चुनावी समय सीमा समाप्त हो रही है. 12  स्थानीय संस्थाओं में प्रशासन की अवधि भी बढ़ा दी गई हैं. उपरोक्त कुछ ग्रामपंचायत, नगरपालिका, मनपा में आम चुनाव होने थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण चुनाव टाल दिये गए थे अब कल्याण, अम्बरनाथ, बदलापुर, रायगड के चुनाव मार्च, अप्रैल 2021 तक आगे कर दिए गये हैं.