KDMC क्षेत्र को मिला एक और ऑक्सीजन सुविधा युक्त 75 बेड का अस्पताल

Loading

  • सांसद शिंदे के हाथों हुआ उद्घाटन

कल्याण. कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका के अंतर्गत  डोंबिवली के सावलाराम क्रीड़ा संकुल में एक और  75 बेड का आक्सीजनयुक्त कोविड सेंटर का उद्घाटन करते हुए कल्याण के सांसद डा. श्रीकांत शिंदे ने कहा कि केडीएमसी प्रशासन की सफलता का परिणाम है कि कल्याण-डोंबिवली में अधिक लोकसंख्या होने के बावजूद भी मृत्यु दर काफी कम है. कोविड सेंटर के उद्घाटन के दौरान पूर्व मंत्री रविन्द्र चव्हाण, महापौर विनीता राणे, कडोमपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी  सहित मनपा पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद थे.

आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी ने पत्रकारों से कहा कि प्रशासन से कोई गलती हो तो टिप्पणी अवश्य करें, लेकिन अच्छे कार्यों का उल्लेख करना भी आपकी जिम्मेदारी है. आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी ने यह भी कहा कि शासन के निर्देशानुसार कोविड 19 के लिए जंबो फैसलिटी की व्यवस्था की जा रही है. यदि प्रतिदिन 900 से अधिक भी कोविड मरीज आ गए तो उसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है. उद्घाटन के मौके पर मौजूद कल्याण-डोंबिवली की महापौर विनीता राणे ने कहा कि मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत यदि प्रत्येक नागरिक अपनी जवाबदारी निर्धारित कर ले तो कोरोना से मुक्त होने में अधिक समय नहीं लगेगा.