खालिद गुडडू पर फर्जी राशन कार्ड रखने का मामला दर्ज

Loading

भिवंडी. भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष शेख खालिद  गुडडू व भाई इफ्तेकार उर्फ बबलू के खिलाफ शहर पुलिस स्टेशन ने फर्जी राशन कार्ड तथा आधार कार्ड रखने के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज किया है. उक्त मामले की तहकीकात भिवंडी अपराध शाखा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत को सौंपी गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एमआईएम जिलाध्यक्ष खालिद गुड्डू को ठाणे अपराध शाखा द्वारा एक बिल्डर को धमकी देकर 1 लाख रुपये वसूली करते हुए 1 माह पूर्व गिरफ्तार किया गया था. खालिद गुड्डू की गिरफ्तारी के दौरान ही अपराध शाखा पुलिस को समदनगर स्थित कार्यालय से 38 नया राशन कार्ड सही, शिक्का सहित व 30 आधार कार्ड बरामद हुआ था.

कार्यालय से मिले राशन कार्ड की जांच सरकारी राशन कार्यालय अधिकारियों द्वारा किये जाने के बाद सभी राशन कार्ड फर्जी व 4 आधार कार्ड फर्जी पाए गए थे व 2 आधार कार्ड पर अन्य व्यक्तियों के फोटो लगाया गया है, जिसकी जांच क्राइम ब्रांच भिवंडी कर रही है. उक्त सबंध में आरोपी खालिद गुडडू नें पुलिस की तहकीकात में कहा कि मनपा चुनाव में मतदान के दरम्यान आधार एवं राशनकार्ड का इस्तेमाल किया जाता था.

राशन कार्ड पर उस व्यक्ति का नाम व पता लिखकर अपने पक्ष में मतदान कराया जाता था. पुलिस ने खालिद गुड्डू के खिलाफ शासन के फर्जी दस्तावेज बनाने हेतु भादंवि कलम 465,467,468,472 व 420, 34 के तहत नया मामला शहर पुलिस ने दर्ज किया है. मामले की तहकीकात भिवंडी अपराध शाखा भिवंडी युनिट 2 वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत कर रहे हैं.

बिदित हो कि बिल्डर से 1 लाख की वसूली करते रंगे हाथ पुलिस द्वारा दबोचे गए खालिद गुड्डू के खिलाफ भिवंडी शहर स्थित विभिन्न पुलिस स्टेशनों में करीब 39 आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं जिनकी तहकीकात पुलिस कर रही है.